एटीएम में गार्ड की करता था नौकरी, पुलिस कर रही जांच
घुवारा। स्थानीय एक मैरिज गार्डन में सुबह युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला था। युवक की मौत की खबर आग की तरह फैल गई। कन्या और वर पक्ष में भी तमाम तरह की चर्चाएं चलने लगीं। मृतक की पहचान एटीएम में गार्ड का काम करने वाले के रूप में हुई है। घटना की खबर पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर आकर पंचनामा बनाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया।
जानकारी के मुताबिक 12 जून को नायक मैरिज गार्डन में विवाह समारोह था। मंगलवार सुबह की 7 बजे बेटी की विदाई की रस्में निभायी जा रही थीं उसी दौरान नवविवाहित जोड़े को लेने के लिए वाहन आया। चालक ने मैरिज गार्डन के मुख्य गेट के सामने सो रहे युवक को जगाने की कोशिश की लेकिन उसमें जब कोई हरकत नहीं हुई तो चालक ने आनन-फानन में मैरिज गार्डन में मौजूद वर एवं कन्या पक्ष के लोगों को सूचना दी। तुरंत पुलिस को भी जानकार दी गई। युवक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए गए। जानकारी में ज्ञात हुआ कि युवक का नाम अरविंद उर्फ सोनू पुत्र जगदीश सेन है और वह एसबीआई के स्वारा हाउस में लगे एटीएम में नाइट ड्यूटी करने गया था। जानकारी में यह भी ज्ञात हुआ कि ड्यूटी के दौरान वह अपने मित्र कोमल नामदेव की बारात में डीजे की धुन पर डांस करता हुआ मैरिज हाउस पहुंचा था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनू की हार्टअटैक से मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
