बमीठा। स्कूलों में काम करने वाली रसोईया महिलाओं ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम झमटुली में महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें रसोईया का मानदेय को बढ़ाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई। महापंचायत में शामिल रसोईया महिलाओं ने बताया कि महंगाई के इस दौर में वे मात्र 2 हजार के अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं दे रही हैं, लेकिन इतनी कम राशि में उनके परिवार का
इस मौके पर रसोईया भवानीबाई पटेल झमटुली, निर्मला पाल, गेंदाबाई पाल, रामसखी पटेल, हक्की बाई, चट्टीबाई, कमलीबाई, रुक्मण बाई, मत्थी बाई ओंटा, हरबाई, रोशनी नामदेव झमटुली, रामबाई पटेल सहित करीब आधा सैकड़ा गांवों की रसोईया उपस्थित रहीं।
