भाजपा ने आयोजित किया लाभार्थी सम्मेलन, दी गई योजनाओं की जानकारी
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को शहर के मोटे के महावीर मंदिर परिसर में स्थित अटल सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 20 मई को अपने सफलतम 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है, जिसके बाद 30 मई से 30 जून तक देशव्यापी आयोजन किए गए। इस दौरान जिन स्थानों पर कार्यक्रम नहीं हो सके, वहां पर अब कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में आज छतरपुर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें
