नौगांव। बीते रोज नगर के वार्ड क्रमांक 20 गर्रोली रोड में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतिका के परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले युवक पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी बालमुकुन्द पुत्र बबलू रैकवार 18 वर्ष निवासी कोटरा जिला टीकमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बालमुकुन्द पर आरोप है कि उसने लड़की को प्रताडि़त किया जिससे तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। बताया जाता है कि बालमुकुन्द नौगांव में किराए से रहकर पॉलीटेक्रिक की पढ़ाई कर रहा था।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 99,927