हरपालपुर। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय विवाह घर में गुरूजनों, कर्मकाण्डी पंडितों एवं पुरोहितों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह गौतम ने शॉल-श्रीफल, अंगवस्त्र तथा उपहार सामग्री भेंट कर सभी गुरूजनों, कर्मकाण्डी ब्राह्मणों एवं पुरोहितों को सम्मानित किया।
जानकारी के मुताबिक सम्मान समारोह के माध्यम से करीब 5 सैकड़ा लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ. गौतम ने कहा कि गुरू-शिष्य परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। आज गुरूजनों को सम्मानित करने में वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य भानुप्रताप सोनकिया ने गुरू पूर्णिमा के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर कृष्णा विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, लोकेन्द्र सिंह, मनीष पाण्डेय, अशोक सिंह, आदित्य त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
