Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, November 23, 2024, 12:52 am

Saturday, November 23, 2024, 12:52 am

Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कमलनाथ से पूछे सवाल, बोले कमलनाथ जी जवाब दो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Share This Post

महाष्टमी पर भी सांची मऊगंज में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की चुनावी सभा, भारी संख्या में बहनें रहीं मौजूद


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांची और मऊगंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल चुनावी सभाओं को किया संबोधित


प्रदेश में कांग्रेस दो फाड़, कमल नाथ ने बनाई कांग्रेस –


किसानों को क्यों ठगा, जवाब दो कमलनाथ


प्रदेश में ना इंडी गठबंधन का कोई भविष्य है और ना ही कांग्रेस का


कांग्रेस में दशहरे से पहले ही पुतले जल रहे हैं


मोदी जी सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता और जनता के हीरो हैं


हम सब कार्यकर्ता दिन-रात काम में जुटेंगे, दशहरे-दिवाली पर भी प्रचार करूंगा


*- श्री शिवराज सिंह चौहान*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, दिनांक 22/10/2023। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सांची और मउगंज जिले के हनुमना में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि महाअष्टमी के दिन भी मुझे सुनने बड़ी संख्या में लोग आएं हैं, खासतौर पर बहनें आई हैं, ये भैया के प्रति आपका विश्वास है। मैं आपको प्रणाम करता हूं। वहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता चल रही है। पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। कांग्रेस की हालत तो ऐसी हो गई है कि एक दिल के टुकड़े हजार हुए एक यहां गिरा एक वहां गिरा। उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी में इंसान, सांप, बंदर, चीटी सभी एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, लेकिन वो पेड़ पर लड़ते नहीं हैं, यहां तो पेड़ पर भी लड़ाई चल रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि मोदी जी जनता के हीरो हैं। मोदी जी के नेतृत्व में पुरे विश्व में भारत की साख बढ़ रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में कोई नेता गड़बड़ करता था तो वह कभी जेल नहीं जाता था, लेकिन अब किसी ने पाप किया है तो उसे जेल जाना पड़ेगा, ये नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसमुदाय से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।


*एमपी में K कांग्रेस हो गई, यानी कमलनाथ की कांग्रेस*

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश में K कांग्रेस हो गई है, यानी कमलनाथ जी की कांग्रेस। वही सर्वे कर रहे हैं, वही टिकट बांट रहे हैं। टिकट में गड़बड़ हो तो वह कहते हैं कि दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो, कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं कपड़े फाड़ रहे हैं, पुतले जला रहे हैं। दशहरे से पहले ही कांग्रेस में पुतले जल रहे हैं। कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड बना लिया है। जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना, दो हिस्सों में बट गई वैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो फाड़ हो गए हैं। कमलनाथ जी ने तो इंडी गठबंधन का भी सत्यानाश कर दिया है, अब वह कह रहे हैं “अखिलेश-वखलेश“” अपने गठबंधन के लिए ही ऐसी भाषा का वह इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे तो समझ में नहीं आता मध्य प्रदेश में किसकी कांग्रेस है। सोनिया गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे की कांग्रेस है। या कमलनाथ की कांग्रेस है। यहां तो ना गठबंधन का कोई भविष्य है और ना ही कांग्रेस का कोई भविष्य है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: "कमलनाथ की कांग्रेस को करेंगे हराकर विकसित मध्यप्रदेश की ओर अग्रसर"


*जवाब दो कमलनाथ*

मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने कहा कि हम वादे नहीं काम कर रहे हैं और जो काम कर रहे हैं उसे बता रहे हैं। कांग्रेस रोज झूठे वादे करती है। उन्होंने मोहब्बत की दुकान नहीं बल्कि झूठ की दुकान खोल रखी है। रोज झूठ परोस रहें हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यह दूसरा महाझूठ पत्र तो ले आए, लेकिन पहले वचन पत्र का क्या हुआ। कांग्रेस ने कहा था कर्ज माफ करेंगे लेकिन सभी का कर्ज माफ क्यों नहीं किया इसका जवाब दो कमलनाथ। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था किसानों को फसलों पर समर्थन मूल्य पर बोनस देंगे। एक पैसा बोनस देने का काम नहीं किया, इसका जवाब दो कमलनाथ। उन्होंने कहा था कि ग्राम सभा की सिफारिश के आधार पर फसल बीमा योजना का लाभ देंगे, फसल बीमा योजना का लाभ देना तो दूर आरबीसी 6(4) का लाभ भी किसानों को तब नहीं दिया जब उनकी फसलें बाढ़ और अतिवृष्टि में पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, इसका भी जवाब दो कमलनाथ। कांग्रेस ने तो एक महापाप और किया है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा जो दिल्ली से आना था, जो प्रधानमंत्री जी भेजते हैं, उसकी सूची तक केंद्र को नहीं दी और इसलिए लाखों किसानों को किसान सम्मान निधि से वंचित करने का बड़ा पाप भी कांग्रेस ने किया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


*दशहरे-दिवाली के दिन भी प्रचार करूंगा*

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आपको लग रहा होगा, अच्छा मुख्यमंत्री है अष्टमी के दिन भी आ रहा है, लेकिन अकेले यहाँ नहीं मैं बाकी जगह भी जा रहा हूँ। भारतीय जनता पार्टी की महाविजय के लिए दशहरे के दिन भी मैं प्रचार करूंगा और दिवाली के दिन भी मैं प्रचार प्रसार नहीं छोड़ूँगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महाअष्टमी होने के बावजूद भी आज देवनगर में आप सभी पधारे, आपने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त किया और भैया पर भरोसा किया। मैं भी आपको वचन देता हूँ जान भले ही चले जाए, लेकिन आपके विश्वास को नहीं टूटने दूंगा।


*मैनें बहनों को पैसा नही सम्मान दिया है*

श्री शिवराजसिंह चौहान ने मऊगंज जिले के हनुमना में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेसी परेशान हैं। चुनाव आयोग में शिकायत कर रहें है कि, शिवराज चुपचाप पैसे डाल रहा है, लेकिन मैं चुपचाप नहीं डंके की चोट पर बहनों के खातों में पैसा डालूंगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने बहनों को पैसा नहीं सम्मान दिया है। लाड़ली बहना योजना के तहत अभी बहनों के खातो में 1250 आ रहें हैं, लेकिन इस राशि को बढ़ाकर 1500, फिर 1750 इसके बाद 2000 और चरणबद्ध तरीके से इस राशि को 3000 रूपए तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बहनों से पूछते हुए कहा कि बताओ कभी कांग्रेस ने पैसा दिया है क्या..? इतना ही नहीं जिन बहनों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में रह गए हैं, ऐसी बहनों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना बनाई गई है। जो बहने शेष रह गई हैं, चुनाव के बाद उन बहनों का भी नाम जोड़कर उन्हें पक्के मकान दिए जाएंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


*महाष्टमी पर बहनों के प्रेम को प्रणाम*

मऊगंज के हनुमना में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महाष्टमी के दिन भी उमड़े जनसैलाब को लेकर कहा कि मैं बहनों के प्रेम को प्रणाम करता हूं कि आज के दिन भी वह इतनी संख्या में मुझे सुनने आई हैं। उन्होंने कहा कि गरीब किसानों के बेटा-बेटियों के लिए हम सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। यह सरकारी स्कूल, प्राईवेट स्कूलों से बेहतर बनाकर दूंगा। मेडिकल, इंजिनियरिंग में एडमिशन होने पर फीस माता-पिता नहीं मामा भरवाएगा। बच्चों के भविष्य को बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा, सज्जन शक्तियों का संरक्षण करने वाली है। जनता का हक मारने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं। हम सभी वर्ग के गरीबों, किसानों, नौजवानों सभी को न्याय देंगे, सभी की सेवा करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


*विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए दिन-रात काम में जुटेंगे*

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने टिकटों का वितरण कर दिया है। अब स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को देश के तीन प्रमुख राज्यों की अर्थव्यवस्था में शामिल करना है। इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता 26 दिन, दिन-रात काम में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी काम में जुट गया हूं। कार्यकर्ता साथी और हमारा बाकी नेतृत्व भी काम में जुट रहा है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा और उनकी पूरी टीम हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में हम इस चुनाव में भारी विजय प्राप्त करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की महाविजय जनता के समर्थन और आशीर्वाद से सुनिश्चित करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


 


Share This Post

Leave a Comment