Explore

Search

Tuesday, March 25, 2025, 1:09 am

Tuesday, March 25, 2025, 1:09 am

शिवपुर अवैध रेत खुलासा: शिवपुर बाईपास रोड पर बेखौफ चल रही अवैध रेत की कालाबाजारी

शिवपुर अवैध रेत खुलासा
Share This Post

बाईपास रोड पर आजकल रात में दोनों तरफ साइडों पर बड़े-बड़े ट्रॉले ट्रक डंपर खड़े हो जाते हैंI 360 से लेकर बाईपास के मोड़ तक जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैI

मध्य प्रदेश जिला शिवपुर में आजकल रेत की खुलेआम कालाबाजारी चल रही हैI प्रशासन मौन, कानून व्यवस्था जिले की चरमरा गई हैI खुलेआम सबको दिख रहा है दिन भर बाईपास रोड पर प्रशासन व अधिकारियों की गाड़ियां दिन भर वहां से गुजरती है परंतु रेत के भूमाफिया उनकी नाक के नीचे खुलेआम कारोबार कर रहे हैं I बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी गाड़ियां रेत से लोड होकर राजस्थान से आती हैI तृपल रस्सा बंधे हुए सुबह दिन मैं ट्रैक्टर ट्रॉली लग जाते हैंI फिर रेत ट्रॉलियों में शिफ्ट की जाती है और मार्केट में महंगे दामों पर रेत को उतार दिया जाता हैI

जिले के अंदर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैल चुका हैI करप्शन इतना बढ़ चुका है I निर्माण कार्यों में की जा रही गड़बड़ियां जिले भर में इतनी बढ़ चुकी हैI विभागों में निर्माण कार्य किए जा रहे हैंI स्वास्थ्य विभाग मैं बनाई जा रही बिल्डिंगों के निर्माण कार्यों में हल्का मटेरियल लगाना और चाहे वह पीडब्ल्यूडी विभाग हो, डब्ल्यू आर डी विभाग हो, शिक्षा विभाग हो, जितने भी निर्माण कार्य हो रहे हैं सब में घटिया स्तर का निर्माण कार्य किए जा रहे हैंI उसकी वजह भी दलाल नेताओं के कमीशन अधिकारियों के कमीशन कमीशन ही कमीशन की मार ठेकेदार पर इतनी होती है I 40 परसेंट तो कमीशन में ही चला जाता है 60% निर्माण कार्य कराए जाते हैं तो वह तो वैसे ही घटिया मटेरियल के होते हैंI ऐसी स्थिति मैं लाजमी है की छज्जे बिल्डिंग तो गिरेंगे परंतु जब ठेकेदार के ऊपर f.i.r. होती है, अधिकारी के ऊपर f.i.r. होती है, तो कमीशन मांगने वाले दलाल और नेताओं के ऊपर f.i.r.I

शिवपुर अवैध रेत खुलासाअब शहर के नेता बनकर जिले का उद्धार कर रहे हैं माफिया दलालों की संपत्ति इतनी बना चुके हैं जगह-जगह प्लाट जमीने मशीनरी गाड़ी घोड़े इन सब की जांच होना तो बनती हैI आय से अधिक संपत्ति, बेनामी संपत्ति, चल अचल संपत्ति, परिवार रिश्तेदारों के नाम संपत्ति, इन सब की जांच स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा होना तो लाजमी हैI आज नहीं हो तो क्या एक दिन तो होगी जरूर क्योंकि इन नेताओं ने जिले की जनता का विश्वास खोया हैI


Share This Post

Leave a Comment