अड़ीबाजी करने वाले बदमाशों को पकड़ने पुलिस ने बनाई टीमें भोपाल राजधानी के टीटी नगर इलाके के प्लेटिनम प्लाजा में गुरुवार की देर रात कार सवार बदमाशों द्वारा गोलियां चलाकर और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में फरार बदमाशों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों में से मात्र 2 बदमाशों को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है बाकी अन्य बदमाशों की खोजबीन के लिए पुलिस ने तीन चार टीमें बनाई है इसके बावजूद भी घटना को 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी यह बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं ना ही इनकी कोई लोकेशन पुलिस को मिल रही है यहां उल्लेखनीय है कि एक टेलीकॉम कारोबारी से अड़ी बाजी कर रहे बदमाश और उत्तर प्रदेश के 22 सौ करोड़ के डिब्बे स्केम के मुख्य सरगना अमित सोनी के राइट हैंड सोनू पचौरी व उसके अन्य साथियों ने कार में सवार होकर गुरुवार शुक्रवार की रात को करीब 12:00 बजे के बाद क्राइम ब्रांच टीम और कारोबारी के ऊपर टीटी नगर के प्लेटिनम प्लाजा के पास हमला बोल दिया था क्राइम ब्रांच टीम के पहुंचने के पहले कारोबारी के ऊपर इन लोगों ने गोली भी चलाई थी वह तो कारोबारी ने अपने आप को कार के पीछे छुपा कर अपनी जान बचा ली वरना बड़ी घटना सामने आ सकती थी उसके बाद क्राइम ब्रांच टीम पहुंची थी और उसने मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार भी कर लिया था परंतु 5 बदमाश पुलिस पर टूट पड़े और अपने साथी सोनू को भगा ले गए थे पुलिस ने इस मामले में कई सीसीटीवी कैमरा में भी बदमाशों को देखने की कोशिश की है पकड़े गए दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार की सुबह जेल में दाखिल करा दिया इस मामले में बताया जाता है कि टेलीकॉम कारोबारी देवेश विदुवा के साथ शातिर सोनू पचौरी ने एक वीडियो की टेपिंग की थी और उसी को लेकर अड़ी बाजी कर रहा था इसी मामले को लेकर विवाद सामने आया था कारोबारी ने सुमित पचोरी के खिलाफ अड़ी बाजी और 420 का मामला क्राइम ब्रांच में दर्ज कराया था क्राइम ब्रांच भी उसकी तलाश में थी और कारोबारी भी उसकी तलाश कर रहा था पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द पचौरी को गिरफ्तार किया जाएगा
