छतरपुर । राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ कलचुरी कलार समाज जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवहरे लाले दादा, प्रदेश युवा अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शिवहरे ने शहर के प्रतिष्ठित फर्नीचर व्यवसाई सुंदरलाल राय, चिरौंजी लाल राय की पूज्य माताजी श्रीमती मुन्नी देवी राय जिनकी उम्र 113 वर्ष हो गई है उनका सम्मान करने के लिए उनके निवास पहुंचकर कलचुरी रत्न, शॉल,श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । सुंदरलाल राय ने बताया कि उनकी माता जी का जन्म 1 जनवरी 1910 को ग्राम बसरिया उत्तर प्रदेश में हुआ था । जिनका वोटर आईडी कार्ड आज भी आयु प्रमाण पत्र के रूप में सुरक्षित है और वह आज भी स्वयं अपने हाथों से रोजमर्रा के कार्य करती हैं । उनके दोनों पुत्र उनका पूरा ख्याल रखते हैं कलचुरी समाज के समस्त लोग अपने आपको उनका सम्मान करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि आज हमें यह सम्मान करने का अवसर मिला इस अवसर पर राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के पदाधिकारी लखन शिवहरे,संतोष शिवहरे, राम विश्वास शिवहरे (लकी भैया), दयाराम शिवहरे,गोविंद शिवहरे काशीराम राय, बद्री प्रसाद शिवहरे, पवन शिवहरे, मुन्ना शिवहरे निखिल शिवहरे कैलाश राय मीडिया प्रभारी संतोष शिवहरे सोनू शिवहरे प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.