सुरक्षित मातृत्व, सुरक्षित प्रसव
112 गर्भवती महिलाओं की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर्स ने की जांच

छतरपुर । कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में मातृ शिशु मृत्यु दर को रोकने ब्लॉक स्तर पर शुक्रवार को बिजावर, नौगांव एवं राजनगर के स्वास्थ्य केंद्रों पर एचआरपी क्लीनिक का आयोजन किया गया है। जिसमें तीनों जगह कुल 112 गर्भवती महिलाओं की जांच गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर्स गायत्री नामदेव, प्रियंका चौहान एवं सुरभी खरे द्वारा की गई।
जिसमें हाई रिस्क महिलाओं की एएनसी, हीमोग्लोबिन, शुगर सहित संबंधित जांचे की गई। जो महिलाएं एनीमिक पाई गई उनको आयरन सुक्रोज चढ़ाया गया। साथ ही जांच उपरांत आवश्यक उपचार किया गया। जिन महिलाओं में अत्यधिक खून की कमी पाई गई उन्हें ब्लड चढ़वाने की सलाह दी गई। ताकि गर्भवती मां सुरक्षित रहे और सुरक्षित प्रसव हो सके।
यह क्लीनिक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को भी आयोजित किये जायेंगे। जो एक साथ सभी ब्लॉकों में होंगे।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.