छतरपुर, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास गौरिहार ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में 3 कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची 28 जून को जारी की जाकर 7 जुलाई तक कार्यालयीन समय एवं दिवस में दावे आपत्तियां प्राप्त किये जाएंगे।
आंगनवाड़ी केन्द्र बरहा में कार्यकर्ता के पद सबीना अहिरवार, सिसोलर में सुशीला देवी अहिरवार और दादूताल में रंजना यादव का अनन्तिम चयन किया गया है।

Author: Canon Times
Post Views: 99,278