विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद मिला समाधान का भरोसा
छतरपुर। पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली की समस्या व्याप्त होने की खबरें सामने आ रही हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते लोग परेशान हैं। रविवार को शहर के कुछ इलाकों के लोग भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के जनकार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो उन्होंने तुरंत ही विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए समस्या का समधान कराने का आग्रह किया। श्री सिंह न लोगों को भरोसा दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
