Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, October 12, 2024, 8:37 pm

Saturday, October 12, 2024, 8:37 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

बिजली की समस्या बताने भाजपा नेता के पास पहुंचे लोग

बिजली की समस्या
Share This Post

विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद मिला समाधान का भरोसा

छतरपुर। पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली की समस्या व्याप्त होने की खबरें सामने आ रही हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते लोग परेशान हैं। रविवार को शहर के कुछ इलाकों के लोग भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के जनकार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो उन्होंने तुरंत ही विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए समस्या का समधान कराने का आग्रह किया। श्री सिंह न लोगों को भरोसा दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

बिजली की समस्याजनकार्यालय में पहुंचे शहर की चौबे कॉलोनी, नरसिंहगढ़पुरवा, शंकरगढ़ पुरवा आदि क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वार्ड में लाइट की समस्या होने से बेहद परेशान हैं और उनकी दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चौबे कॉलोनी शहर की सबसे पॉश कॉलोनी मानी जाती है और यहां करीब 15 हजार लोग रहते हैं, जो कि इन दिनों बिजली की समस्या से परेशान हैं। इस मौके पर वार्ड पार्षद महेंद्र शर्मा, निरपत सिंह , पिंकू चौहान, ऋषि खरे, क्रांतिलाल चौरसिया, ब्रजमोहन चौबे, अखिलेश, चंद्रप्रकाश, राजकुमार, उमाकांत चौबे, सुधीर खरे, विक्रम सिंह, दिलीप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment