5 और 6 अगस्त को खजुराहो में होगा कार्यक्रम, अखिलेश यादव होंगे शामिल
छतरपुर। रविवार को शहर के विवाहघर में समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव तथा अगले माह 5 और 6 अगस्त को खजुराहो में होने जा रहे पार्टी के कार्यक्रम की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी के तमाम जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने चुनाव तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया, साथ ही अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक के दौरान भाजपा, कांग्रेस और बसपा के करीब आधा सैकड़ा लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ली।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं मऊसहानियां वार्ड से जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी जिले की सभी विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लडऩे के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया है कि हमारी पार्टी जिले की 6 सीटों में से 4 सीटें महाराजपुर, बिजावर, राजनगर और छतरपुर में निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी।
