टिकिट लेने वालों को नहीं मिलती सीट, स्टेशन पर पुलिस की कमी से बढ़ रहे अपराध
वेटिंग रूम से ए.सी. गायब, गंदगी बढ़ी
बेशक छतरपुर रेलवे स्टेशन के कारण जिले में आवागमन की सुविधाएं बेहतर हुई हैं। यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों की संख्या बढऩे के कारण लोग आसानी से दूसरे राज्यों तक पहुंचने लगे हैं लेकिन इस स्टेशन पर स्टाफ नहीं बढ़ाया जा रहा है जिसके कारण मुसाफिर परेशान हैं। सबसे बड़ी परेशानी टीटी के अभाव से निर्मित होती है जिसके चलते कई लोग बगैर टिकिट इस स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं। टिकिट लेने वालों को ही कई बार उनकी सीट नहीं मिलती। पर्याप्त पुलिस बल न होने के कारण चोरी और लूट की वारदातें भी पिछले कुछ महीनों में बढ़ी हैं। इतना ही नहीं स्टेशन पर पर्याप्त टिकिट विंडो नहीं होने, डिब्बों के रूकने का स्थान निर्धारित नहीं होने जैसी कई समस्याएं मौजूद हैं। स्टेशन पर रोशनी की कमी और गंदगी की बढ़ोत्तरी भी परेशान करने वाली है।
अब साढ़े तीन करोड़ से शुरू हुए विकास कार्य
