#ग्रैन टूरिज़मो मूवी, #निसान, #सोनी पिक्चर्स, #मार्केटिंग पार्टनरशिप
• जीटी एकेडमी के विजेता गेम के रेसर बनने की असली जीवन गाथा पर आधारित
• मूवी का भारत में 25 अगस्त, 2023 को प्रीमियर
नई दिल्ली, भारत (27 अगस्त, 2023): ग्रैन टूरिज़्मो दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय रेसिंग वीडियो गेम्स में से है जिसे सोनी प्ले स्टेशन बैनर तले 1997 में जारी किया गया था। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने निसान मोटर्स के साथ ‘ग्रैन टूरिज़्मो’ के लिए एक अनूठी मार्केटिंग पार्टनरशिप के लिए हाथ मिलाया है। मूवी और गेमर्स की दुनिया में इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। भारत में 25 अगस्त, 2023 को फिल्म का प्रीमियर हुआ। यह कुछ ऐसे दीवानों की कहानी है जिन्हें रेसिंग की दुनिया में कोई जानता नहीं था लेकिन जिन्होंने न सिर्फ मोटरस्पोर्ट्स की अभिजात्य बिरादरी को न सिर्फ चुनौती दी बल्कि रेसिंग का चेहरा-मोहरा ही हमेशा के लिए बदल डाला।
श्री मोहन विल्सन, डायरेक्टर – मार्केटिंग, प्रोडक्ट एंड कस्टमर एक्सपीरियेंस, निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएलद्व ने कहा, ”ग्रैन टूरिज़्मो वास्तव में, निसान के ‘कुछ वह कर डालो जिसे करने की हिम्मत भी दूसरे नहीं कर पाते’ के जज़्बे के अनुरूप है, और जिसमें बोल्डनैस की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। यह आज की उस बोल्ड और महत्वाकांक्षी युवा पीढ़ी के साथ जुड़ने का मौका देता है जो कि अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अटकलों और अपेक्षाओं से आगे निकलकर कुछ कर दिखाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि उन सभी की कहानियों को सोनी के साथ मिलकर शेयर कर हम दूसरे भी कई लोगों को ऐसे समय में बेझिझक अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे जबकि निसान भी भारत में अपने ब्रैंड के लिए एक नए सफर पर निकलने की शुरुआत कर रही है।”
यह मूवी न सिर्फ जीटी एकेडमी की धरोहर का जश्न है बल्कि एक प्रगतिशल चैलेंजर के रूप में निसान की मानसिकता को भी उभारती है और मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में निसान की परंपरा तथा जज़्बे को भी सामने लाती है। यह मूवी निसान के बोल्ड ‘डेयर टू डू’ जज़्बे को सलाम करती है और दिखाती है कि कैसे यह ब्रैंड युवा प्रतिभाओं को उनकी आकांक्षाओं को हासिल करने के लिहाज़ से सशक्त बना रहा है और इतना ही नहीं बल्कि उनके इरादों पर इसे पूरा यकीन भी है।
नील ब्लॉमकैम्प द्वारा निर्देशित मूवी में डेविड हार्बर, ऑर्लेन्डो ब्लूम, आर्ची मैडेक्वे, डैरेन बार्नेट, गेरी हैलीवॅल हॉर्नर और जिमॉन हॉन्सू ने काम किया है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में इस मूवी को हिंदी तथा इंग्लिश में रिलीज़ किया है।
