विधानसभा में घर-घर जाकर राखी बांध रहीं अर्चना सिंह
छतरपुर। जिले के कद्दावर भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू की धर्मपत्नी और छतरपुर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह की पहचान जनप्रतिनिधि के रूप में न होकर छतरपुर विधानसभा की बेटी और बहन के रूप में है और यही कारण है कि विधानसभा का हर युवा उन्हें अपनी बहन तथा हर बुजुर्ग बपनी बेटी मानता है। श्रीमती अर्चना सिंह भी विधानसभा वासियों के सम्मान के बदले उनकी सेवा करती हैं और सभी तीज-त्यौहार विधानसभावासियों के साथ मनाती हैं। इसी क्रम में आने वाले रक्षाबंधन के पर्व को यादगार बनाने का संकल्प श्रीमती अर्चना सिंह ने लिया है। इस वर्ष वे पूरी छतरपुर विधानसभा में घर-घर जाकर राखियां बांटकर लोगों का आशीर्वाद ले रही हैं।
