विधायक, नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया भूमिपूजन
छतरपुर। बीते रोज शहर के चौक बाजार से गल्ला मंडी तक नालियों का निर्माण कराने का हवाला देकर नालियों पर किए गए अतिक्रमण को तोडऩे की कायर्वाही नगर पालिका द्वारा की गई थी। हालांकि इस दौरान व्यापारियों ने इस बात को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी कि कायर्वाही से पहले उन्हें सूचित नहीं किया गया।
वहीं दूसरी ओर इस कायर्वाही की जानकारी लगने के बाद विधायक आलोक चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने सीएमओ को फोन कर चौक बाजार से गल्ला मंडी तक नाली निर्माण कराने का आग्रह करते हुए कहा था कि यह निर्माण हो जाने के बाद ही अन्य स्थानों पर तोड़-फोड़ की जाए। उक्त घटनाक्रम के बाद गुरूवार की रात को ही चौक बाजार से गल्ला मंडी तक तोड़े गए अतिक्रमण का पुन: निर्माण शुरू कर दिया गया है। रात के वक्त विधायक आलोक चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने वैदिक रीति-रिवाज से निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर स्थानीय व्यापारियों में खुशी देखने को मिली। व्यापारियों ने विधायक, सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष का आभार जताया है।
