छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई एक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दायर किए गए मानहानि के मुकदमे में दोषसिद्धि पर रोक लगाने के अनुरोध संबंधी याचिका गुजरात हाईकोर्ट द्वारा शुक्रवार को खारिज कर दी गई, जिसके बाद देश भर के कांग्रेसी राहुल गांधी के समर्थन में सड़क पर उतर आए। छतरपुर में जिला कांग्रेसी कमेटी के साथ युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल ने कहा कि देश भर के कांग्रेसी अपने नेता राहुल गांधी के समर्थन में है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरकर यह कार्यवाही कार्यवाही करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के संगठन मंत्री सूर्यप्रताप सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के साथ उन्होंने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और अपने नेता राहुल गांधी का समर्थन किया है। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ आरबी राजपूत, संदीप पटेल, मनोज बंसल, लोकेन्द्र चंदेल, अर्जुन अहिरवार, शिवम शर्मा, विक्की शर्मा, शिवम शर्मा, केके पटेल, सुमित चौरसिया, अजय बिंदुआ, निशांत गौतम, बद्री पटेल, कैलाश यादव, सचिन पटेल सहित बड़ी संख्या में पदा?धिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.