बाल बाल बचा मोटरसाइकिल सवार क्योंकि नाले में लगी थी लोहे की राडे अगर बाइक सवार राडों के ऊपर गिरता तो हो सकती थी बड़ी दुर्घटना।ठेकेदार द्वारा भरी बारिश में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी किया जा रहा है घटिया सामग्री लगाकर नाले का निर्माण कार्य।बिना बेरिकेट्स लगाये किया जा रहा है नाले का निर्माण कार्य और इस कारण आये दिन गिर रहे है इस नाले में यात्री और बाइक सवार फिर भी ठेकेदार नहीं रोक रहा बारिश में नाला निर्माण का कार्य नाले को बिना पानी ख़ाली किए कैसे किया जा रहा निर्माण कार्य ये सभी कि समझ से परे है।बहीं ज़िम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बनकर देख रहे है तमाशा और अभी दो दिन पहले भी बस से उतरी महिला सहित तीन अन्य लोग गिरेl
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 99,927