Explore

Search

Sunday, January 19, 2025, 8:00 am

Sunday, January 19, 2025, 8:00 am

रायसेन के सागर भोपाल चौराहे पर निर्माणाधीन नाले में गिरी मोटरसाइकिलl

CANON TIMES
Share This Post

बाल बाल बचा मोटरसाइकिल सवार क्योंकि नाले में लगी थी लोहे की राडे अगर बाइक सवार राडों के ऊपर गिरता तो हो सकती थी बड़ी दुर्घटना।ठेकेदार द्वारा भरी बारिश में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी किया जा रहा है घटिया सामग्री लगाकर नाले का निर्माण कार्य।बिना बेरिकेट्स लगाये किया जा रहा है नाले का निर्माण कार्य और इस कारण आये दिन गिर रहे है इस नाले में यात्री और बाइक सवार फिर भी ठेकेदार नहीं रोक रहा बारिश में नाला निर्माण का कार्य नाले को बिना पानी ख़ाली किए कैसे किया जा रहा निर्माण कार्य ये सभी कि समझ से परे है।बहीं ज़िम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बनकर देख रहे है तमाशा और अभी दो दिन पहले भी बस से उतरी महिला सहित तीन अन्य लोग गिरेl


Share This Post

Leave a Comment