Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, September 14, 2024, 10:48 pm

Saturday, September 14, 2024, 10:48 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

सासंद जी के विरुद्ध विधायक नारायण त्रिपाठी का दिया हुआ बयान घोर निंदनीय और अक्षम्य – संजय राय

CANON TIMES
Share This Post

मैहर के वरिष्ठ भाजपा नेता मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कभी समाजवादी तो कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा तो कभी विंन्ध विकास पार्टी के नाम पर मैहर की जनता को ठगने वाले नारायण त्रिपाठी को सासंद जी पर आरोप लगाने के बजाय मैहर के विकास पर ध्यान देना चाहिए जो वायदे जनता से किए थे उसे निभाने चाहिए इसलिए मैहर की जनता ने आपको चुना था लेकिन आपने मैहर का विकास करने की बजाय पार्टियों से सौदेबाजी करके अपना स्वार्थ सिद्ध किया और भाजपा पार्टी को धोका दिया इसके बाद विंन्ध में भाजपा को कमजोर करने की पूरी ताकत झोंक दी विंन्ध प्रदेश बनाने के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन परिणाम आज सबके सामने है कि आप पर कोई रत्ती भर भरोसा करने को तैयार नहीं कब तक लोगों को गुमराह करते रहेंगे जनता आपकी असलियत को पूरी तरह से पहचान गई है अब आपकी कोई भी दाल गलने वाली नहीं है रही बात सासंद जी की आरोपों की तो सतना जिले में जो विकास कार्य हुए हैं वह जनता देख रही है आपके सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं है सासंद जी को जिस तरह से धमकी दे रहे हैं तो मैं बता दूं कि सासंद जी ओबीसी के बड़े कदावर नेता हैं और आप भी उन्हीं ओबीसी वोटों के दम पर विधायक बनते हैं इस तरह से ओबीसी समाज को बार बार धमकाना ठीक नहीं है आपके चुनाव सासंद ने ओबीसी समाज को संगठित करते हुए भारी संख्या में वोट दिलाने का काम किया था तभी आप चुनाव जीते थे इस बात को मैहर विधानसभा की जनता बखूबी जानती है सासंद जी की लोकप्रियता मैहर मै कितनी है उसका जबाब जनता ने लोकसभा के चुनाव में 90000 से ज्यादा वोट देकर बताया था आपके विरोध करने के बाद रही बात नारायण त्रिपाठी जी आपकी तो आजकल कोई पूछता नहीं है इसलिए आप परेशान हैं इसलिए ऊल-जलूल बयान देते रहते हैं अभी हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जी के बारे में भी कुछ इसी तरह का बयान दिया ताकि चर्चा में बना रहूं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि नारायण त्रिपाठी का बातों को आप लोग गंभीरता से लेते हैं मुझे आश्चर्य होता है मैहर के सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व से विधायक नारायण त्रिपाठी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैंl


Share This Post

Leave a Comment