Explore

Search

Saturday, February 15, 2025, 12:25 pm

Saturday, February 15, 2025, 12:25 pm

“भोपाल राजधानी में डबंग महिला पुलिस अफसर ने मारी छापे मार कार्रवाई, 16 जुआरियों और एक युवती को गिरफ्तार”

CANON TIMES
Share This Post

सिंघम बनी एसडीओपी मंजू चौहान रसूखदरों के जुए की फड़ पर मारा छापा, एक लाख केश और डेढ़ दर्जन रसूखदारो को किया गिरफ्तार.

16 जुआरियों के बीच मनोरंजन के रूप में युवती भी पकड़ाई भोपाल राजधानी में अनेक इलाकों में बड़े पैमाने पर बैखौफ जुआ सट्टे का कारोबार चल रहा है ऐसे में भोपाल में पदस्थ एक एसडीओपी महिला पुलिस अफसर ने सिंघम की भूमिका निभाते हुए गुनगा के एक इलाके में छापे मार कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन के करीब रसूखदार को जुए की फड़ से गिरफ्तार किया है यह जुए की फड़ गूनगा के एक खेत के बीच बने भूसे के बीच एक कमरे में चल रहा था इसमें विदिशा रायसेन भोपाल के रसूखदार फड़ में दाव लगा रहे थे खास बात यह है कि इन 16 लोगों में से पुलिस ने एक 28 साल की युवती को भी गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि यह युवती जुआरियों के मनोरंजन के लिए वहां उपस्थित थी रसूखदारों के पास से 1 लाख से ज्यादा का केश 3 से ज्यादा लग्जरी कारें आधा दर्जन बाइक बरामद की गई है इस मामले में बताया जाता है कि इस इलाके में कई दिनों से जुए की फड़ चल रही थी मंजू चौहान इस इलाके की एसडीओपी अधिकारी हैं चौहान के एकाएक सिंघम के तेवर अपनाने से इलाके के गुंडे बदमाश माफिया में हड़कंप मच गया है राजधानी में लंबे अर्से बाद एक दबंग महिला पुलिस अफसर द्वारा मारे गए इस छापे मार कार्रवाई की चारों तरफ सराहना की जा रही है मंजू चौहान ने इस छापे की भनक गूंनगा थाने के पूरे स्टाफ को नहीं लगने दी स्वयं की दो टीमों जिनमें 11 पुलिस जवान शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 2:00 खेत को चारों तरफ से घेर लिया और फिर सिंघम स्टाइल में छापेमार कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया


Share This Post

Leave a Comment