लाटू धाम केवल आस्था का केंद्र नहीं, उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के चमोली जिले के वांण गांव स्थित सिद्धपीठ लाटू धाम में ग्रीष्मकाल के लिए कपाट विधिवत रूप से खोले गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में पूजन-अर्चन कर राज्य व राष्ट्र की समृद्धि की कामना की और जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाटू धाम का यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि हमारी सदियों पुरानी आस्था, जीवंत परंपराओं और सामाजिक एकता का भव्य प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लाटू मंदिर में आँखों पर पट्टी बाँधकर दर्शन करने की परंपरा इस बात का प्रतीक है कि सच्ची आस्था आँखों से नहीं, हृदय से की जाती है।

मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ा रुख दिखाते हुए भारतीय सेना के जवाबी साहसिक कार्यों की सराहना की और कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, जहां प्रत्येक घर देशभक्ति और बलिदान की परंपरा से जुड़ा है।
मुख्यमंत्री धामी ने लाटू धाम की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,
इसके लिए सरकार मंदिरों का पुनरुद्धार, सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण और मंदिर परिसरों में सुविधाओं का विस्तार कर रही है।
उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऑल वेदर रोड, आपातकालीन हेली सेवा और चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत कार्य प्रगति पर हैं।
मुख्यमंत्री ने लाटू धाम के विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य करने का आश्वासन देते हुए कुलसारी में उप-जिला चिकित्सालय, हेलीपैड और बाढ़ सुरक्षा जैसे कार्यों की घोषणा की। साथ ही उन्होंने वर्ष 2026 में होने वाली माँ नंदा देवी राजजात यात्रा को भव्य और दिव्य स्वरूप में आयोजित करने के लिए जरूरी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राज्य में हाल ही में लागू किए गए समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा रोधी अधिनियम और सख्त भू-कानूनों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार जनता की सुरक्षा, संस्कृति और भविष्य को लेकर दृढ़ता से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर थराली विधायक श्री भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजपाल बत्र्वाल, जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.