Explore

Search

Saturday, July 19, 2025, 1:44 am

Saturday, July 19, 2025, 1:44 am

LATEST NEWS
Lifestyle

‘नए भारत’ की निर्णायक सोच : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

‘नए भारत’ की निर्णायक सोच : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Share This Post

प्रधानमंत्री के संबोधन ने दिखाई ‘नए भारत’ की निर्णायक सोच : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए ऐतिहासिक संदेश को आतंकवाद के विरुद्ध भारत की अटल और निर्णायक नीति का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संबोधन हर देशवासी के भीतर गर्व, आत्मबल और एकजुटता का भाव भर देता है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद को केवल सहन नहीं करता, बल्कि उसका सशक्त और सटीक जवाब भी देता है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को खारिज करने के साहसिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि यह नया भारत अब किसी भी आक्रामकता के सामने झुकने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को न सिर्फ आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भी ठोस कदम उठाए हैं। ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से विश्व को यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत की नई सुरक्षा नीति में आतंक के लिए कोई स्थान नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड की वीर भूमि का प्रत्येक नागरिक सदैव राष्ट्र रक्षा और सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस संबोधन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि यह हर भारतीय को देशहित में एकजुट होकर योगदान देने का आह्वान करता है।

 


Share This Post

Leave a Comment