Explore

Search

Tuesday, November 18, 2025, 9:48 am

Tuesday, November 18, 2025, 9:48 am

मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरी मंदिर के निर्माण कार्यों..

मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरी मंदिर के निर्माण कार्यों
Share This Post

मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरी मंदिर के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, शीघ्र पूर्णता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

खटीमा, 20 मई 2025
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा के नगला तराई क्षेत्र में स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर के निर्माणाधीन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। यह मंदिर ₹254 लाख की लागत से निर्माणाधीन है। मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।

🚰 सुविधाएं हों सुलभ, निर्माण हो गुणवत्तापूर्ण

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में जल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी कार्यदायी संस्था या ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

CG

🧑‍🤝‍🧑 जनता से सीधा संवाद और समस्याओं का समाधान

निरीक्षण उपरांत मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में आमजन से मुलाकात की और जन समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


🎖️ निरीक्षण के दौरान प्रमुख जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित:

  • विधायक श्री शिव अरोड़ा
  • मेयर काशीपुर श्री दीपक बाली
  • श्री अनिल कपूर डब्बू
  • अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा श्री रमेश चंद्र जोशी
  • बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री कमल जिंदल
  • पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास केवल पर्यटन की दृष्टि से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के रूप में भी किया जा रहा है। मां पूर्णागिरी जैसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थल के विकास से स्थानीय आस्था को नई ऊँचाई मिलेगी और क्षेत्रीय आर्थिकी को भी बल मिलेगा।

 


Share This Post

Leave a Comment