भोपाल. विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर खालसा न्यूज़ ग्रुप के प्रबंध संपादक सरदार आरएस सिंह खालसा द्वारा स्थानीय बाग सेबनिया थाने के सामने विशाल टेंट पंडाल लगाकर अपने सहयोगी पत्रकारों के साथ ही परिजनों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति में वहां से विसर्जन हेतु गुजरने वाली मूर्तियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं विभिन्न दुर्गा मंडल के प्रमुख पदाधिकारीयो कोभी सम्मानित करते हुए दुर्गा मंडलों को स्मृति चिन्ह देते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. इस दौरान युवा वर्ग को नशे की बुराइयों और उनसे होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करते हुए युवा वर्ग से नशे से दूर रहने की अपील की गई.
वर्तमान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है और आम जनता को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशासन की अनुमति आवश्यक है अवकाश का दिन होने के कारण यह कार्य और भी कठिन था लेकिन इस सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए एसीपी रजनीश कश्यप एसडीएम एमपी एन खरे ट्रैफिक डीएसपी मधुकर चौकीकर एवं बाग सेवनिया थाना टी आई अमित सोनी द्वारा विशेष रुचि लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विशेष रूप से अनुमति प्रदान की गई कार्यक्रम समापन उद्बोधन के दौरान पंच सरपंच समाचार पत्र के प्रबंध संपादक एवं दैनिक खास प्रचार के संपादक राममोहन रघुवंशी द्वारा इन अधिकारियों के साथ ही कार्यक्रम में पधारे पत्रकार बंधुओ बाग सेबनिया थाने के पुलिस जनों एवं आम नागरिकों शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रदर्शित किया .
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
1 thought on “खालसा न्यूज़ ग्रुप भोपाल द्वारा विसर्जन हेतु जा रही मूर्तियों का स्वागत एवं झांकियो का सम्मान…”
Wow, superb blog format! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make running a blog glance easy. The entire glance
of your website is excellent, let alone the content!
You can see similar here dobry sklep