Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 11:34 am

Sunday, December 22, 2024, 11:34 am

खालसा न्यूज़ ग्रुप भोपाल द्वारा विसर्जन हेतु जा रही मूर्तियों का स्वागत एवं झांकियो का सम्मान…

Share This Post

भोपाल. विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर खालसा न्यूज़ ग्रुप के प्रबंध संपादक सरदार आरएस सिंह खालसा द्वारा स्थानीय बाग सेबनिया थाने के सामने विशाल टेंट पंडाल लगाकर अपने सहयोगी पत्रकारों के साथ ही परिजनों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति में वहां से विसर्जन हेतु गुजरने वाली मूर्तियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं विभिन्न दुर्गा मंडल के प्रमुख पदाधिकारीयो कोभी सम्मानित करते हुए दुर्गा मंडलों को स्मृति चिन्ह देते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया. इस दौरान युवा वर्ग को नशे की बुराइयों और उनसे होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करते हुए युवा वर्ग से नशे से दूर रहने की अपील की गई.R S Singh Khalsa

वर्तमान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है और आम जनता को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशासन की अनुमति आवश्यक है अवकाश का दिन होने के कारण यह कार्य और भी कठिन था लेकिन इस सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए एसीपी रजनीश कश्यप एसडीएम एमपी एन खरे ट्रैफिक डीएसपी मधुकर चौकीकर एवं बाग सेवनिया थाना टी आई अमित सोनी द्वारा विशेष रुचि लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विशेष रूप से अनुमति प्रदान की गई कार्यक्रम समापन उद्बोधन के दौरान पंच सरपंच समाचार पत्र के प्रबंध संपादक एवं दैनिक खास प्रचार के संपादक राममोहन रघुवंशी द्वारा इन अधिकारियों के साथ ही कार्यक्रम में पधारे पत्रकार बंधुओ बाग सेबनिया थाने के पुलिस जनों एवं आम नागरिकों शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रदर्शित किया .


Share This Post

2 thoughts on “खालसा न्यूज़ ग्रुप भोपाल द्वारा विसर्जन हेतु जा रही मूर्तियों का स्वागत एवं झांकियो का सम्मान…”

  1. Hello There. I found your blog using msn. This is a really well
    written article. I’ll make sure to bookmark it and come back to read more of your useful info.

    Thanks for the post. I will definitely return.!

    Reply

Leave a Comment