Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 3:15 am

Monday, December 23, 2024, 3:15 am

कलीम अहमद बने सदर अंजुमन कमेटी एवं ईद मिलादुन्नबी सदर की हुई घोषणा

कलीम अहमद
Share This Post

छतरपुर । मुस्लिम समाज की अंजुमन सदर जावेद अली व वरिष्ट सदस्यो की मीटिंग संपन्न हुई सबकी सहमति से छतरपुर अंजुमन कमेटी की घोषणा की गई जिसमे अंजुमन कमेटी की सभी पदों और सदस्यों की घोषणा हुई साथ ही सभी की सर्वसम्मति से आने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व के सदर की घोषणा अंजुमन सदर जावेद अली ने की ईद मिलादुन्नबी सदर कलीम अहमद उर्फ कल्लू ठेकेदार को इस बार यह दायित्व सोपा गया है I

कलीम अहमदवहा उपस्थित घोषित अंजुमन कमेटी के सभी सदस्यो ने कलीम अहमद कल्लू ठेकेदार का माला पहनाकर स्वागत करते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने की बात रखी साथ ही प्रशासन से सामंजस्य बनाकर चलने की बात की गई इस अवसर पर समस्त ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी समस्त शहर अंजुमन कमेटी के सभी सदस्य और अंजुमन सदर जावेद अली फारूख अली ख्वाजा वकील खान कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अनीश खान अंजुमन सचिव शरीफ खान शाहिद खान कमर अली पार्षद अब्बास अली एड.नाजिम चौधरी पार्षद जिब्राइल राइन रज्जन भईया अंजुमन कमेटी के मीडिया प्रभारी मुर्सलीम जर्नलिस्ट राज मोहम्मद इमरान खान पत्रकार चांद बाबू पत्रकार शब्बीर खान अलसंख्यक युवा नेता अंजार राइन अरमान अली फरहान खान आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान दानिश अहमद उपस्थित रहे


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]