छतरपुर । मुस्लिम समाज की अंजुमन सदर जावेद अली व वरिष्ट सदस्यो की मीटिंग संपन्न हुई सबकी सहमति से छतरपुर अंजुमन कमेटी की घोषणा की गई जिसमे अंजुमन कमेटी की सभी पदों और सदस्यों की घोषणा हुई साथ ही सभी की सर्वसम्मति से आने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व के सदर की घोषणा अंजुमन सदर जावेद अली ने की ईद मिलादुन्नबी सदर कलीम अहमद उर्फ कल्लू ठेकेदार को इस बार यह दायित्व सोपा गया है I
