मनगवां: आशीर्वाद हॉस्पिटल मनगवां में प्रथम बार विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 200 मरीजों का परीक्षण संपन्न किया गया। यह आशीर्वाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर, डॉ. विपिन तिवारी द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह छेत्र का पहला अस्पताल है जिसमें प्रार्थना हॉस्पिटल की सहयोगिता से यह शिविर संचालित किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में प्रमुख चिकित्सकों में शामिल थे जैसे कि डॉ. राहुल कुंदेर (हड्डी रोग), डॉ. सिद्धार्थ बधेल (प्लास्टिक सर्जन), डॉ. सोनल अग्रवाल (स्त्री रोग), डॉ. संदीप पटेल (एम डी मेडिसिन), डॉ. विनोद सेंगर (एनेस्थीसिया) और अन्य चिकित्सक।
इस अस्पताल के खुलने से लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल है, जिसने इस स्वास्थ्य सेवा के प्रति उनकी विश्वासघातक भावनाओं को शांति प्रदान की है।

Author: Canon Times
Post Views: 94,864