भोपाल. गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र अवधपुरी बीडीऐ रोड वार्ड क्रमांक 60 में बिजली के खंभे बने जान का खतरा जिसके चलते समाजसेवी क्षेत्र के निवासी अमन शर्मा के साथ वहां के रेवासियों द्वारा आज रोड पर चक्का जाम एवं धरना दिया गया अवधपुरी के निवासियों का पिछले 45 से 50 वर्षों से एक ही परिवार का कब्जा है इस परिवार के गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर जिन्होंने कभी भी अवधपुरी क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया और आज घर-घर फिर वोट मांगने के लिए जा रही है जिनका विधानसभा गोविंदपुरा में बड़ा विरोध हो रहा है क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन करने का निर्णय ने लिया है धरने पर बैठे समाजसेवी अमन शर्मा ने कहा विकास के नाम पर जो अवधपुरी रोड का नया निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें भारी भ्रष्टाचार हैं ठेकेदार और पार्षद की मिली भगत से गुणवत्ताहीन किया जा रहा है उन्होंने कहा कोपरा के ऊपर डाबरी कारण कर दिया गया है जो मात्र दो महीने से अधिक नहीं चलने वाला जगह-जगह नई सड़क गिट्टयां उखड़ने लगी है अच्छा वक्त हैं काम किया जा रहा है जिसे रोकना होगा और इसकी बारीकी से जांच भी करनी होगीl
उन्होंने कहा नई सड़क निर्माण में पूरे सड़क पर कई खंबे सड़क के बीचो-बीच खड़े हैं जो कई दुर्घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं सड़क निर्माण में बीच में यह खंबे आम नागरिकों के लिए खतरा बने हुए हैं इन खाबो को शिफ्ट किया जाना चाहिए था जो नहीं किया गया जिसकी वजह से 24 घंटे मैं कभी भी दुर्घटनाएं हो जाती है वैसे भी सड़क के ऊपर जहां खंभे खतरा बने होते हो उन्हें हटा दिया जाता है या फिर सुरक्षा की दृष्टि से उन खाबो पर डिवाइडर बना दिया जाता है जो की नहीं बनाए गए हैं बीचों-बीच कई खंबे खड़े हुए हैं एवं नई सड़क निर्माण में सड़क का उखड़ना जो दुर्घटना को अंजाम निरंतर दे रहा है ।
वहीं राजधानी भोपाल के समाजसेवी निर्भीक पत्रकार सरदार आर. एस. सिंह खालसा ( रामस्वरूप सिंह खालसा ) समाज सेवक और पत्रकार होने के नाते धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने समाज से भी अमन शर्मा एवं क्षेत्र के नागरिकों के कंधा से कंधा मिलाकर विकास के कामों में अपना योगदान देने को कहा खालसा ने कहा मैं प्रत्याशी होने के नाते यहां बिल्कुल नहीं हूं मैं समाज का सेवक होने के नाते चौथा स्तंभ के नाते समाज के साथ खड़ा हूं समाज की हर समस्या मेरी समस्या है, मैं हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए, क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए, क्षेत्र में युवाओं को सही दिशा में ले जाने के लिए, क्षेत्र मैं भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए, एवं किसी भी प्रकार समस्या सेनापटने के लिए, समाज के हित के कार्यों में समाजसेवी भाई अमन शर्मा और सभी नागरिक बंधुओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं उन्होंने सभी से अपील की 45 से 50 वर्षों से एक ही परिवार का क्षेत्र में कब्जा जमाई बैठा है परिवारवाद को खत्म कीजिए परिवर्तन कीजिए जिससे नए गोविंदपुरा विधानसभा का सौंदर्य करण एवं नया निर्माण हो सके।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.