छतरपुर। सोमवार को छतरपुर जिले के प्रवास पर रहे मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आशुतोष तिवारी ने शहर के दीनदयाल पार्क का भ्रमण कर यहां की व्यवस्थाओं को सराहा। इस दौरान मीडियाकमिर्यों द्वारा पूछे गए एक चुनावी सवाल के जवाब में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 200 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया। दीनदयाल पार्क की व्यवस्थाओं को सराहते हुए श्री तिवारी ने कहा कि जब वे छतरपुर में संगठन मंत्री थे तब इस पार्क के जीर्णोद्धार की चर्चा थी, अब यह पार्क तैयार हो चुका है और यहां की व्यवस्थाएं सराहनीय हैं।

Author: Canon Times
Post Views: 99,994