Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, September 14, 2024, 10:02 pm

Saturday, September 14, 2024, 10:02 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

शासकीय सिंचाई विभाग और सरकारी सर्वे की जमीनो को बड़े पैमाने पर खुर्द बुर्द किया गया है।

इरिगेशन विभाग
Share This Post

बायपास रोड गुलमोहर कॉलोनी रास्ते तरफ के हिस्से को लिया जा सकता है जहां तीन बीघा सरकारी जमीन थी जो अब मौके पर नहीं है। जो खसरे में है, परंतु धरातल पर नहींl

इरिगेशन विभाग की जमीन शासन स्तर से 30 बीघा जमीन और 22 बीघा जमीन निरस्त कर दी गई थी 22 बीघा जमीन वह जमीन थी जिन पर विभाग द्वारा मुआवजा धारी को मुआवजा दिया जा चुका था उसके बाद भी उन्होंने जमीनों को कोडीयो के दम पर बेच दिया गया था वर्तमान में उन जमीनों पर बायपास रोड पर शिवपुरी रोड से इंटर करते हैं बाईपास हेवी मशीनरी तीन सेट के सामने वाली 22 बीघा जमीन जिसमें मुख्य कॉलोनिया बन गई है यह सब जमीन है इरिगेशन विभाग की है वर्तमान में इरिगेशन विभाग का कहना है शासन ने इनको कोई अनुमति व परमिशन नहीं दी गई अब जल्दी जांच कर कर जल संसाधन विभाग 52 बीघा जमीन पर कार्रवाई करने वाला है शासन स्तर पर जांच दलइरिगेशन विभाग नियुक्त कर दिया गया है जल्द से जल्द जांच दल अपनी रिपोर्ट लगाएगा उसके बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी विभाग जल्द से जल्द अपनी जमीनों को वापस लेगाl


Share This Post

Leave a Comment