Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, September 14, 2024, 11:01 pm

Saturday, September 14, 2024, 11:01 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जिला शिवपुर मध्य प्रदेश पीने के पानी को तरस रहे जिले के निवासी ग्रीष्म ऋतु भारी गर्मी में पानी की आवश्यकता

पीने के पानी
Share This Post

जिले मैं शहर हो या ग्राम वार्ड हो या कॉलोनी ऐसी भरी गर्मी में पीने के पानी की सभी को आवश्यकता पड़ती है जिले के सभी वार्डों में चल रहे निजी मकान के निर्माण कार्य शासकीय बोरो के लिए एक चिंता का विषय बने हुए हैं वार्ड नंबर 9 वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 7पीने के पानी अति से ज्यादा मकान निर्माण के कार्य चल रहे हैं ऐसी भरी गर्मी में और ज्यादातर उनमें नगर पालिका की शासकीय बोरो का दुरुपयोग हो रहा है वार्ड नंबर 9 में तो यह स्थिति है निजी मकान निर्माण वाले अपनी मर्जी से चाहे जब बोर खोल देते हैं इसका कारण यह है बोरो मैं तले ना लगाना बर खोलने वाले कर्मचारियों का कहना है उनको नगर पालिका ताले नहीं देती है ग्रीष्मकालीन भारी गर्मी को देखकर मुख्य नगरपीने के पानी पालिका अधिकारी ने भले ही आदेश जारी किया यह अच्छा है केवल एक टाइम सुबह नाल और बोर खोले जाएंगे शाम को बोर बंद रहेंगे कोई भी अपने मकान के सामने सड़कों पर पानी ना फैलाएं और पानी का दुरुपयोग ना करें ज्यादा से ज्यादा नल बंद रखें आवश्यकता पड़ने पर ही चालू करें बाहर लगे नलों मैं टोटिया लगी होनी चाहिए यह सब तो ठीक है परंतु निजी मकान के निर्माण के कार्यों पर भारी गर्मी में रोक लगना जरूरी है पानी को ध्यान में रखते हुएपीने के पानी अन्यथा पानी का दुरुपयोग होता रहेगाl


Share This Post

Leave a Comment