जिले मैं शहर हो या ग्राम वार्ड हो या कॉलोनी ऐसी भरी गर्मी में पीने के पानी की सभी को आवश्यकता पड़ती है जिले के सभी वार्डों में चल रहे निजी मकान के निर्माण कार्य शासकीय बोरो के लिए एक चिंता का विषय बने हुए हैं वार्ड नंबर 9 वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 7 अति से ज्यादा मकान निर्माण के कार्य चल रहे हैं ऐसी भरी गर्मी में और ज्यादातर उनमें नगर पालिका की शासकीय बोरो का दुरुपयोग हो रहा है वार्ड नंबर 9 में तो यह स्थिति है निजी मकान निर्माण वाले अपनी मर्जी से चाहे जब बोर खोल देते हैं इसका कारण यह है बोरो मैं तले ना लगाना बर खोलने वाले कर्मचारियों का कहना है उनको नगर पालिका ताले नहीं देती है ग्रीष्मकालीन भारी गर्मी को देखकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने भले ही आदेश जारी किया यह अच्छा है केवल एक टाइम सुबह नाल और बोर खोले जाएंगे शाम को बोर बंद रहेंगे कोई भी अपने मकान के सामने सड़कों पर पानी ना फैलाएं और पानी का दुरुपयोग ना करें ज्यादा से ज्यादा नल बंद रखें आवश्यकता पड़ने पर ही चालू करें बाहर लगे नलों मैं टोटिया लगी होनी चाहिए यह सब तो ठीक है परंतु निजी मकान के निर्माण के कार्यों पर भारी गर्मी में रोक लगना जरूरी है पानी को ध्यान में रखते हुए अन्यथा पानी का दुरुपयोग होता रहेगाl
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.