कांग्रेस ने प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ नहीं किया
कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का और भाजपा में विकास और प्रगति का
– श्री कैलाश विजयवर्गीय
देवास दिनांक 13/11/2023 । ये चुनाव दो पार्टियों का नहीं है, ये चुनाव आने वाली पीढ़ी और मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा। कांग्रेस बिना इंजन की सरकार है और भाजपा के पास डबल इंजन है। डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार जारी है। विकास की इस गति को रुकने नहीं देना है। मध्यप्रदेश अब बीमारू नहीं विकसित प्रदेशों की श्रेणी में गिना जाता है। यह बात भाजपा के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने देवास जिले के बागली विधानसभा के पुंजापुरा में भाजपा प्रत्याशी श्री मुरली भंवरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री विजयर्गीय ने कहा कि 17 नवंबर को बड़ी संख्या में मदतान करके भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजना है,ताकि क्षेत्र का विकास हो सके.
*मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान*
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं, हमारी मोहब्बत की दुकान है, तो याद रखना उनकी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान भी है। श्री विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की सरकार का समय याद दिलाया और कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश में बिजली, पानी, अच्छी सडक़ें नहीं थीं। भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते थे की मंदिर हम बनाएंगे दिग्विजय सिंह कहते थे कि तारीख कब बताओगे। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
*कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया*
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 चुनाव के दौरान कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। किसानों को प्रदेश मे डिफाल्टर बना दिया। अगर भाजपा वापस सरकार नहीं बनती तो किसानों का 2500 करोड़ रुपए ब्याज का माफ नहीं होता। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी नहला है तो कमल का फूल उस पर दहला है।
*कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का और भाजपा में विकास और प्रगति का*
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधान सेवक और प्रधान रक्षक है। हमारी केंद्र की सरकार ने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों को सम्मान निधि अनेकों योजनाएं आमजन के हित में धरातल पर चल रही हैं। देवास इलाके में पूरे क्षेत्र को मां नर्मदा का सिंचाई और पीने का पानी की उपलब्धता करवाई गई। क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल बनवाया गया। विद्युतीकरण के नए स्रोत स्थापित कि गए हैं.। ऐसी मूलभूत अनेकों योजनाएं इस बागली विधानसभा में संपन्न हुई है।
कार्यक्रम में पार्टी जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, विधानसभा संयोजक श्री महेश दुबे, जिला महामंत्री श्री प्रोपेन सिंह बग्गा, जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
1 thought on “कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान”
Wow, incredible blog format! How lengthy have you ever been running
a blog for? you made blogging glance easy. The full look of your
site is fantastic, as well as the content! You can see similar here sklep online