अखिल भारतीय कलामन्दिर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गौरीशंकर शर्मा ‘गौरीश जी के आह्वान पर संस्था के संरक्षक एवं बाल साहित्य शोध संस्थान के निदेशक श्री महेश सक्सेना, कलामन्दिर के उपाध्यक्ष श्री हरिवल्लभ शर्मा ‘हरि’ एवं अन्य पदाधिकारीगण श्रीमती मृदुल त्यागी, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, एवं अन्य सदस्यों ने कल दिनाँक 12.11.2023 दीपावली की संध्या पर भोपाल व देश के एकमात्र ‘साहित्यकार पार्क’ को रंगोली से सजाया, मोमबत्तियों एवं दीपकों की रोशनी से जगमग किया एवं दीपावली पूजन कर मिष्ठान्न वितरित किया। विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी चलाकर दीपपर्व हर्षोल्लास से मनाया। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती राय की ओर से भी सभी साहित्यकारों को बधाइयाँ प्रेषित की गईं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 98,864