Explore

Search

Saturday, January 25, 2025, 1:45 am

Saturday, January 25, 2025, 1:45 am

325 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण, 60 मरीज ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना

नेत्र परीक्षण
Share This Post

छतरपुर/ बुधवार 26 जुलाई को हनुमान टोरिया सेवा समिति द्वारा हनुमान टोरिया मंदिर परिसर छतरपुर में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ यह शिविर समाजसेवी एवं व्यवसायी अखिलेश असाटी जी के पुत्र सार्थक असाटी के जन्मोत्सव पर असाटी परिवार के सहयोग से आयोजित किया गया था ।

 नेत्र परीक्षणहनुमान टौरिया सेवा समिति के गिरजा पाटकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सद्गुरु नेत्र चिकित्साय चित्रकूट से आए डॉ अरविन्द मिश्रा और डॉ श्याम बाबू शुक्ला सहित 10 सदस्यीय टीम के द्वारा 325 नेत्र रोगियों का परीक्षण एवं जांच की गई जिसमें 60 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिंहित किये गए एवं बाकी मरीजों का इलाज कर दवा एवं चश्मा वितरित किए गए ।
निशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में सहयोग कर रहे असाटी परिवार के सभी सदस्यों द्वारा स्वयं सपरिवार उपस्थित होकर शिविर में मरीजों के रजिस्ट्रेशन किए गये एवं असहाय जरूरतमंद मरीजों को अपने हाथों से भोजन सेवा की तथा उनको दवा,चश्मा, भी वितरित किए ।

 नेत्र परीक्षणइस मौके पर सुनील असाटी, सुनीता असाटी, अर्चित असाटी, ऋचा असाटी,आरती असाटी, संटू अग्रवाल, मनीष पिपरसानिया, अशोक अग्रवाल, प्रकाश खरे, महेश असाटी, गिरजा पाटकर, हरी अग्रवाल, परितोष सोनी, सतीश असाटी, मंटू पांडे, नरेंद्र चौरसिया, नारायण मिश्रा, प्रदुम गुप्ता, पुष्पेंद्र वैद्य, संतोष नामदेव, मनीष वर्मा, लालजी पाटकार, पूनम श्रीवास्तव, बलजीत कौर, अरविन्द बुंदेला, रविन्द्र मिश्रा, रमेश खरे, अरविंद खरे, स्वामी विश्वकर्मा, मयंक नामदेव, हर्ष रैकवार, राज बर्मा, छोटू विश्वकर्मा, प्रिंस गुप्ता सहित हनुमान टौरिया सेवा समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।


Share This Post

Leave a Comment