छतरपुर। मेडिकल कालेज संघर्ष मोर्चा द्वारा छतरपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू कराने डीन की नियुक्ति कर पढ़ाई प्रारंभ कराने की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो बी.डी.शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन की प्रति प्रेस को जारी करते हुये मेडिकल संघर्ष मोर्चा ने बताया कि छतरपुर में मेडिकल कालेज का दोवारा टेंडर आपके प्रयास से हो चुका है लेकिन अभी तक न तो बजट आवंटित किया गया और न ही एग्रीमेंट किया गया है यहां तक कि डीपीआर का भुगतान भी नहीं किया गया जिस कारण ठेकेदार ने अभी तक काम चालू नहीं किया है।
मेडिकल संघर्ष मोर्चा ने ज्ञापन में डीन एवं स्टाफ की नियुक्ति कर कक्षायें भी शुरू कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन में मेडिकल कालेज संघर्ष मोर्चा के संयोजक हरि अग्रवाल, संपादक श्याम किशोर अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ.अजय दोसाज, रविन्द्र अरजरिया, भूपेन्द्र सिंह, अरविन्द जैन, सत्यनिधि त्रिपाठी, राजकुमार सेन सहित अनेक सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
