Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, September 16, 2024, 12:30 am

Monday, September 16, 2024, 12:30 am

Search
Close this search box.

शहर में पुलिस भी नहीं रही सुरक्षित हवलदार के घर मनचले ने घुसकर नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़

Share This Post

हुआ फरार नेहरू नगर पुलिस लाइन की घटना वारदात के वक्त घर पर बहन के साथ अकेली थी किशोरी

भोपाल राजधानी के कमला नगर थाना इलाके के पुलिस लाइन नेहरू नगर में रहने वाले एक प्रधान आरक्षक की नाबालिग बेटी के साथ उन्हीं के दूर के रिश्तेदार युवक ने बीती मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 1 बजे घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी बहनों द्वारा शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ इस मामले की जानकारी देते हुए कमला नगर थाना के अनिल बाजपेई ने हमारे संवाददाता को बताया कि 16 साल की नाबालिग प्रधान आरक्षक की बेटी इलाके की स्कूल में 11 कक्षा में पढ़ती है वह बड़ी बहन के साथ घर पर अकेली थी उसके पिता मंडीदीप गए हुए थे और मैं गांव गई हुई थी बीती रात 1 बजे जब उसने दरवाजे की खटखटाने की आवाज सुनी और दरवाजा खोला तो सामने उसका दूर का रिश्तेदार सौरव रघुवंशी खड़ा था सौरव ने अंदर घुसते ही दरवाजा बंद किया और उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा बहन ने अपनी बड़ी बहन को आवाज दी वह भी आ गई और दोनों ने उसे धक्का देकर घर के बाहर निकाल दिया थोड़ी देर बाद पिता और उसके जीजा मंडीदीप से वापस लौटे तब जीजा और नाबालिक साली ने थाने पहुंचकर अपने बुआ के लड़के के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया इस मामले में बताया जाता है कि आरोपी युवक करीब 6 महीने से किशोरी के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए दवा बना रहा था और स्कूल कोचिंग आते जाते वक्त उसका पीछा किया करता था आरोपी पुलिस में प्रकरण दर्ज होने के बाद लापता हो गया उधर गोविंदपुरा इलाके के विकास नगर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर अपने मोहल्ले में रहने वाले छोटू उर्फ मंगल के खिलाफ घर से आते जाते वक्त छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया उधर छेड़छाड़ का तीसरा मामला टीला जमालपुरा इलाके के पास सामने आया यहां रहने वाली विवाहिता ने थाने पहुंचकर उसी के घर के पास रहने वाले गब्बर और अनाम और फैजल नाम के युवक के ऊपर 354 का मामला दर्ज कराया विवाहिता ने पुलिस को बताया कि जब भी वह घर से आती जाती है आरोपी उसका पीछा किया करते हैं साथ ही अश्लील इशारे करते हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू कर दी हैl


Share This Post

Leave a Comment