Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 3:10 am

Monday, December 23, 2024, 3:10 am

तीन दिन से लापता वृद्ध की कुएं में मिली लाश, मामला संदिग्ध

Share This Post

बमीठा। थाना क्षेत्र के ग्राम घूरा में तीन दिन से लापता वृद्ध की लाश उसके खेत के पास स्थित कुएं में मिली है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया है कि दशरथ पुत्र हरदास पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी घूरा का दो दिन पहले उसके मझले भाई नौने पटेल से हुआ था और उसी दिन से वृद्ध लापता था। जब दशरथ रात को घर नहीं पहुंचा तो सुबह से उसकी पत्नि ने अपने बेटे कमलेश को जानकारी दी। कमलेश ने अपने रिश्तेदारों के यहां फोन लगाकर जानकारी ली लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसी बीच कमलेश को पिता की तलाश नौने पटेल के कुंए में मिली।

शव बाहर निकाले जाने पर मृतक के पैर में तौलिया से बंधे मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, बमीठा थाना प्रभारी पीआर डाबर, एफएसएल टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।तीन दिन से लापता वृद्ध की कुएं में मिली लाश, मामला संदिग्ध


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]