छतरपुर। छतरपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रक्तांजली अभियान के तहत एक आरक्षक ने अपने साथी कर्मचारी के लिए बुधवार को रक्तदान किया। बताया गया है कि पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें एबी प्लस रक्त समूह के रक्त की आवश्यकता थी।
जब यह जानकारी पुलिस लाइन के आरक्षक राम सिंह परिहार को मिली तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करते हुए अपने साथ की मदद की। इस मौके पर राम सिंह परिहार ने अन्य युवाओं को भी रक्तदान के प्रति जागरुक किया।


Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 99,948