Explore

Search

Saturday, September 30, 2023, 4:43 am

Saturday, September 30, 2023, 4:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

फरियादियों को सकारात्मक माहौल देने थाना प्रभारी की पहल

फरियादियों
Share This Post

डीआईजी और एसपी ने सिविल लाइन थाने में किया जनसंवाद मंच का शुभारंभ

छतरपुर। अपनी समस्याओं का निदान कराने थाने आने वाले फरियादियों को सकारात्मक माहौल प्रदान करने की मंशा से सिविल लाइन थान प्रभारी कमलेश साहू द्वारा थाना परिसर में बनवाए गए जनसंवाद मंच का बुधवार को डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उक्त दोनों ही अधिकारियों ने थाना प्रभारी की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की।

उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी कमलेश साहू ने पीडि़तों की समस्याओं का समाधान करने के लिए थाना परिसर में जनसंवाद मंच बनवाया है। न्याय की आश में थाने तक आने वाले पीडि़तों को बैठने के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान करने और यहीं पर उनसे बातचीत करने के लिए जनसंवाद मंच का निर्माण जन भागीदारी से कराया गया है। यहां पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था भी है। जनसंवाद मंच के माध्यम से थाना प्रभारी के फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनकी मदद करेंगे। शुभारंभ समारोह में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, डीपीओ प्रवेश अहिरवार, एडीपीओ केके गौतम, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजुर, एसआई राजकुमार तिवारी, धर्मेंद्र जोनवार सहित सिविल लाइन थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Canon Times
Author: Canon Times


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
What does "money" mean to you?
  • Add your answer