छतरपुर । आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया कि कैलाश अवस्थी उम्र 50 वर्ष फिशर की समस्या से तथा रसूल खान उम्र 80 वर्ष रक्त की कमी के चलते इलाजरत थे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आपाजी ब्लड ग्रुप के प्रयास से युवा शेख वसीम और जितेंद्र सिंह ने तिरंगे को हाथ में लेकर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान किया। इस मौके पर आपाजी ब्लड ग्रुप के कई सदस्यों ने रक्त परीक्षण भी कराया।
नौगांव के दो युवाओं ने भी किया रक्तदान

Author: Canon Times
Post Views: 99,922