Explore

Search

Tuesday, June 17, 2025, 6:07 am

Tuesday, June 17, 2025, 6:07 am

कालोनी में सीसी रोड न नाली,न लगे बिद्युत पोल,कॉलोनाइजर पर रोड बैचने के भी लगे आरोप

कालोनी
Share This Post

छतरपुर। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की मंशा के ठीक विपरीत जिले (कालोनी) में हो रहे कारनामे अक्सर जनसुनवाई में आ रहे आवेदनों में उजागर होते रहते हैं,जो सरकार की छबि धूमिल करने में लगे लोगों के चेहरा बेनकाब कर रहे हैं,ऐसा ही एक मामला छतरपुर शहर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित बाहूबली पुरम् कालोनी के रहवासियों ने मंगलवार को कलेक्टर जन सुनवाई में कालोनीएक शिकायती आवेदन देकर कलेक्टर छतरपुर के संज्ञान में लाया है,जिसमें रहवासियों का कहना है कि बाहुबली पुरम् कालोनी में बर्षो से सीसी रोड नाली, बिजली पोल न होने की वजह से हम सभी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवनयापन करने को मजबूर हैं,क्योंकि कॉलोनाइजर अभय कुमार जैन तनय प्रेमचंद जैन कालोनी की सीसी रोड, नाली,विद्युतीकरण की समसयाओं को नजर अंदाज कर ठीक उसके विपरीत शासन प्रशासन से बैखौफ होकर कालोनी के प्रस्तावित रोड को प्लाट के रूप में बैचने की मनमानी व धोखाधड़ी के जिन कारनामो को वह अंजाम दे रहा है, उससे प्लाट क्रेता दिन रात परेशान है जिससे उनके मन में शासन व प्रशासन के प्रति असंतोष पनपने से सरकार की छबि धूमिल हो रही हैं, कालोनाइजर को इस बात की भी कोई परवाह नहीं है,इन सभी समस्याओं से परेशान होकर कालोनी रहवासियों ने जन सुनवाई में कलेक्टर छतरपुर को आवेदन सौपते हुए कालोनी में सीसी रोड नाली,विद्युतीकरण का कार्य करवाने व रोड के अबैध विक्रय पर रोक लगवाने का आग्रह किया है,बिषय की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान कलेक्टर व्दारा तहसीलदार छतरपुर ,सीएमओ नगर पालिका छतरपुर को प्राप्त आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये|

जनसुनवाई के दौरान कालोनी रहवासी भूपेंद्र सिंह बुन्देला,मोनू जैन, एच एस गुप्ता,मनोज जैन,इन्दपाल सिंह,शान्तनु राजा,अरविंद तिवारी,सहित सभी लोग मौजूद रहे|


Share This Post

Leave a Comment