छतरपुर। गौरईया रोड पर एएचपी घटक अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बनाए गए मकानो के पास (वृक्षारोपण) स्थित पार्क और सड़क किनारे हरियाली अमावस्या के अवसर पर नपाध्यक्ष ज्याति चौरिसया के निर्देशन में पार्षदो एवं नपा स्टाफ के द्वारा पौधरोपण किया गया।
चलो पौधा लगाएं, पर्यावरण बचाएं स्लोगन के साथ शहर में नगर पालिका के द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकार पौधे रोपित किए जा रहे हैं।
