ग्रामों में विशेष कैम्प लगाकर समस्याएं निपटाने के निर्देश चुनाव संबंधी गतिविधियां
बॉण्डओवर की कार्यवाही सख्ती से करने के निर्देश
स्कूलों में बच्चों की उपस्थित बढ़ाएं
गौशालाओं में गायों को शिफ्ट करने की डेली भेजे रिपोर्ट
छतरपुर, कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्षा में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया एवं सहायक कलेक्टर कार्तिकेय जयसवाल सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए इलेक्शन मोड में काम करें तथा समन्वय स्थापित कर एक्टिव रहें। उन्होंने सीईओ जनपद को बीएलओ को मृत्यू पंजी उपलब्ध कराकर जानकारी भेजने के निर्देश दिए एवं चुनाव से संबंधित समस्त गतिविधियां निष्पक्ष रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा हो उन ग्रामों में जाएं तथा विशेष कैम्प आयोजित कर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने मतदान केन्द्र पहुंच मार्ग दुरूस्त रखने, टॉयलेट आदि व्यवस्थाएं सुदृृढ़ बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्ती के साथ बॉण्ड ओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम एवं पीईओ डूडा को निर्देशित किया कि अस्थाई दुकानें न लगने दें।
जल शक्ति अभियान में अमृत सरोवर, बावड़ी पुनर्जीवीकरण, स्टॉप डेम प्लांटेशन आदि कार्यों को गंभीरता से करें। साथ ही रैन वॉटन हार्वेस्टिंग स्ट्रैक्चर सभी स्कूलों, अस्पतालों, हॉस्टलों आदि जगह क्रियाशील रहें। जिससे एक ही जगह पर पानी जमा हो सके।
