कलेक्टर एवं विजन आईएएस ने प्रतिभागियों को दिया मार्गदर्शन
छतरपुर, यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र, यदि हम सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आत्मविश्वास के साथ-साथ बेहतर कौशल क्षमता, भावनात्मक समझ एवं उचित मार्गदर्शन का होना अत्यंत आवश्यक है। यह बात कलेक्टर संदीप जी.आर. ने विजन आईएएस के सहयोग से आयोजित कैरियर मार्गदर्शन एवं सम्मान समारोह में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के समक्ष कही। गई। यह कार्यक्रम प्रयत्न पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया जोकि जिला प्रशासन छतरपुर के सहयोग से विज़न आईएएस द्वारा संचालित एक सीएसआर पहल है।
खजुराहो के एक होटल में आयोजित समारोह में ओड़िशा लोक सेवा आयोग के भूतपूर्व चेयरमैन एल सी पटनायक, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलपति शुभा तिवारी, सिविल सेवक आईआरपीएस अंजली बिरला एवं विजन आईएएस संस्थान की निदेशक दीपाली दत्त चतुर्वेदी ने अपने अनुभव साझा किये।
विगत बार हुई प्रयत्न परीक्षा में चयनित हुए शैलेंद्र भाट ने छतरपुर में विज़न आईएएस संस्थान की सेवाओं का लाभ उठाकर, अपने पहले प्रयास में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।
यह कार्यक्रम उन प्रतिभाशाली उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता है, जो संसाधनों के आभाव में बड़े शहरों मे ना जा पाने के कारण गुणवत्ता शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
