छतरपुर। आने वाले 5 अगस्त को जिले के नौगांव शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
रविवार को अधिकारियों की टीम ने नौगांव पहुंचकर सभा स्थल मेला ग्राउंड और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों का दल गर्रोली की धसान नदी पर स्थित बॉर्डर पर भी पहुंचा।
तदुपरांत सभी अधिकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बनाए गए हेलीपैड स्थल पर पहुंचे।
