Explore

Search

Sunday, June 22, 2025, 11:25 am

Sunday, June 22, 2025, 11:25 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Share This Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक के संदर्भ में मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यों को दिए गए दिशा-निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तर पर एक ठोस और व्यावहारिक योजना तैयार की जाए।

उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को पूरी प्रभावशीलता के साथ लागू करना ज़रूरी है। इसके लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय और एक निश्चित समयसीमा में कार्ययोजना बनाना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सभी विभाग आपस में तालमेल बनाकर एक समेकित कार्ययोजना तैयार करें, जिसकी नियमित समीक्षा भी की जाए। उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही और जनभागीदारी को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में पूरी गंभीरता से सहभागी है और इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


Share This Post

Leave a Comment