मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 126 नए ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, ग्रामीण विकास में नए अध्याय की शुरुआत
देहरादून — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में 126 नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति केवल एक पद प्राप्ति नहीं, बल्कि ग्रामीण लोकतंत्र और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य सरकार ने लगभग 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है, जो प्रदेश की युवाशक्ति के समर्पण और मेहनत का परिचायक है। उन्होंने नव नियुक्त अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे ग्राम पंचायतों के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं और गांव-देहात के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं।

उन्होंने कहा, “गांवों का विकास ही प्रदेश के समग्र विकास की नींव है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इसी विकास की धुरी हैं, जो स्थानीय समस्याओं को समझकर समाधान तक पहुंचाते हैं।”
मुख्यमंत्री ने नकल-प्रतिरोधी कानूनों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कानून ने उत्तराखंड को ईमानदार और मेहनती युवाओं का प्रदेश बनाने में मदद की है, जिससे केवल योग्य उम्मीदवार ही चयनित हो रहे हैं।
साथ ही, उन्होंने उत्तराखंड की एकता पर बल देते हुए कहा कि राज्य की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहे वे किसी भी पद पर हों, राज्य की एकता और सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक खजानदास, सचिव पंचायती राज चन्द्रेश यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.