आरोपी ने ट्विटर पर सीधी घटना की वीडियो को एडिट कर लगाया राष्ट्रीय ध्वज
भोपाल राजधानी की कमला नगर पुलिस ने एक शिकायती आवेदन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्विटर अकाउंट के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने एवं जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचानेI इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट भी किया था I थाना प्रभारी अनिल बाजपेई ने बताया कि कमला नगर का रहने वाले युवक ने बुधवार को shfeek 2.0 के नाम के ट्विटर आईडी यूजर पर केस दर्ज कराया है थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपी ने वह ट्वीट डिलीट भी कर दिया है I पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही हैI
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी वही व्यक्ति है जिसने सीधी में एक व्यक्ति द्वारा मूत्र करने की घटना को सोशल मीडिया पर वायरल किया था यह फोटो टि्वटर अकाउंट shafeek 2.0 के संचालक द्वारा सीधी में हुई घटना के वीडियो से उक्त व्यक्ति का फोटो एडिट कर सामने राष्ट्रीय ध्वज और भारत का नक्शा को लगाकर ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया यह टि्वटर मूल रूप से shfeek 2.0 टि्वटर अकाउंट चलाने वाले ने किया हैI
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट धारा राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने पर कथित आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी हैI
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.